सीएम धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण,

0
44

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर थे इस दौरान जगजीतपुर के मेडिकल का निर्माणधीन कार्य निरीक्षण किया निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति भी जानी। इस दौरान सीएम धामी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

मिली जानकारी अनुसार उन्होने कहाँ की अगस्त 2023 तक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। 2024 तक यह पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ रही है।यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हरिद्वार के विकास में अहम योगदान देगा.

और उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी होने से इनकार करते हुए सभी लोगों से अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी सरकार ने सभी जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है. यह प्रक्रिया आगे बढ़ रही है .यहां पर मेडिकल कॉलेज का काम हरिद्वार में प्रारंभ हो गया है. निर्माणाधीन का काम तेजी से काम चल रहा है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना हो. आने वाले समय में हमारे हरिद्वार क्षेत्र के और एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं हैं उन सभी के लिए उन सभी के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा.

वहीं, जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में दिन का भोजन भी किया। धामी ने जहां सरकार के संकल्प की बात दोहराई और मेडिकल कॉलेज के निर्माण को जल्द पूरा किए जाने का दावा किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सीएमओ डाक्टर खगेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डा जयपाल सिंह चौहान, पूर्व महापौर मनोज गर्ग आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here