हरिद्वार, आज उत्तराखंड बोर्ड से संबंधित स्कूलों में 6 से लेकर 11वीं तक की गृह परीक्षाओं में संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है की छठवीं से नौवीं और 11वीं की कक्षाओं में गृह परीक्षाएं अब 14 मार्च से 25 मार्च के बीच होंगी। सभी जिलों में परीक्षाएं प्रदेश स्तर से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से साढ़े 12 और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच संचालित की जाए तथा छठवीं से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से 12 बजे और दोपहर बाद डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच होंगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के दिशानिर्देश भी शिक्षा निदेशक द्वारा दिए गए हैं
निदेशालय की ओर से इस आदेश की प्रति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा भी गृह परीक्षा के साथ ही 26 फरवरी से आयोजित होनी थी। अब प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि भी बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 38 हजार 861 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। गृह और प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी करने के लिए जिले के सभी बीईओ और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।