हरिद्वार, आज नारसन में मोहम्मदपुर जट झाल के मोड़ के पास एक मिनी बस का टायर फटने से पलट गई जिसमें 15 यात्री घायल हो गए वही मौके पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को रुड़की के साल में भर्ती कराया
मिली जानकारी अनुसार आज शाम को उस समय चीख-पुकार मच गई जब नारसन में मोहम्मदपुर जट झाल के मोड़ एक मिनी बस का टायर फटने से पलट गई पुलिस की जानकारी मुताबिक पुरकाजी से लेकर मुजफ्फरनगर तक मिनी बस का संचालन होता है चालक शोएब निवासी पुरकाजी ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन मिनी बस सड़क पर पलट गई। इसके बाद काफी दूर तक मिनी बस घिसटती चली गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। वही इस रूट पर कुछ गाड़िया ऐसी भी हैं जिनका फिटनेस और इंश्योरेंस दोनों खत्म हो रखा है उसके बावजूद पुलिस और आरटीओ कोई कार्रवाई नहीं कर पाते घायलों के नाम
बलबीर, 70 वर्ष, निवासी जालंधर, पंजाब
काजल, 15 वर्ष, निवासी जालंधर, पंजाब
तनु, 14 वर्ष, निवासी जालंधर, पंजाब
सोनिया, 42 वर्ष, निवासी जालंधर, पंजाब
मुन्ना, 75 वर्ष, निवासी गुज्जाहेड़ी, पुराकजी, मुजफ्फरनगर, उप्र
धर्मेंद्र, 40 वर्ष, निवासी खुब्बनपुर, थाना भगवानपुर
शीतल, 36 वर्ष, निवासी खुब्बनपुर, भगवानपुर
दीपक, 15 वर्ष, निवासी खुब्बनपुर, भगवानपुर
दीपा, 17 वर्ष, निवासी खुब्बनपुर, भगवानपुर
शिवा, 10 वर्ष, निवासी खुब्बनपुर, भगवानपुर
संदीप, 32 वर्ष, निवासी मोहम्मदपुर जट, नारसन
सपना, 26 वर्ष, निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उप्र
आंचल, 27 वर्ष, निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उप्र
आकांक्षा, 19 वर्ष, निवासी भूराहेड़ी, पुरकाजी, उप्र
चालक शोएब, 42 वर्ष, निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उप्र