हरिद्वार,ज्वालापुर कोतवाली रेलवे फाटक के पास स्टार ऑप्टिकल की दुकान मे लगी भीषण आग आग की चपेट में आकर एसी, इन्वर्टर और अन्य सामान जल हुआ खाक जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मायापुर अग्निशमन केंद्र के एफएसओ प्रताप राणा ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास स्टॉर ऑप्टिकल के नाम की दुकान में शनिवार दोपहर आग लग गई। दुकान मालिक डॉक्टर सुधीर कुमार चौबे ने आग लगने की सूचना दी। दमकल वाहन मौके की तरफ रवाना किया गया। तब तक आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुट गए थे। दमकलकर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि एक एसी, एक इन्वर्टर, दो ग्लास कटिंग मशीन, कुर्सी, सीलिंग फैन आग में जल गए।