ऊधम सिह नगर मे पेट्रोल पंप पर देर रात लाखो रुपए कि लूट हो गयी पेट्रोल पंप हरियाणा के पूर्व सीएम के चौधरी भूपेन्द्र सिह हुड्डा के भाई इंदर सिह हुड्डा का है
लॉक डाउन के दौरान वेखौफ बदमाशों ने देर रात पेट्रोल पंप पर लाखो रुपए कि लूट कर ली जिसे शहर मे दहशत का माहौल बना हुआ है मिलि जानकारी के अनुसार लूट 7लाख रुपए कि बताई जा रही है
बाजपुर के नन्दपुर नरकाटोपा स्थति हुड्डा पेट्रोल पंप पर तीन नकाब पोस बदमाशों ने कर्मचारी को घायल कर रात 2बजे सात लाख रुपए कि लूट कर ली बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने बाहर बुलाया था इसकी सूचना बाजपुर थाने मे दी गयी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी केमरा था उसको खंगाला ना शुरू किया गया तो उसमे साफ दिखाई दे रहा है कि तीन नकाब पोस बदमाश हथियार के बल पर पेट्रोल पंप को लूटते नजर आरहे है