हरिद्वार,भगवानपुर के डाडा जलालपुर हिंसा के विरोध में काली सेना ने बुधवार को हिंदू महापंचायत करने की तैयारी में है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कल होने वाली महापंचायत से पहले हरिद्वार पुलिस ने काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पांच किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मिली जानकारी अनुसार सोलह अप्रैल की शाम को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद टकराव हो गया था। मामले में काली सेना की ओर से बुधवार को डाडा जलालपुर गांव में महापंचायत का ऐलान किया गया था। संगठन से जुड़े लोगों गांव पहुंच गए थे। गांव के शिव मंदिर में टैंट भी लगा दिया गया था।
इससे पहले ही मंगलवार को एसडीएम भगवानपुर ब्रजेश कुमार तिवारी ने डाडा जलालपुर गांव के पांच किलोमीटर क्षेत्र जिसमें डाडा पट्टी, हसनपुर, मदनपुर, लतीफपुर, खुब्बनपुर, बहवलपुर, हंसोवाला, मानक मजरा, अकबरपुर, कालसो, खेड़ली, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरोढ़ा, हल्लूमजरा आदि में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. योंगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है।
भगवानपुर में आयोजित धर्म संसद/ हिंदू महा पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपना चुका है सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर हरिद्वार जिले में कोई धर्म संसद या हिंदू महापंचायत होती है और उसमें कोई हेट स्पीच जैसा मामला सामने आता है तो मुख्य सचिव और गृह सचिव समेत आला अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उसी का असर है कि शासन से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह अलर्ट है। धारा 144 लागू करने के साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद रुड़की पहुंचकर पत्रकार वार्ता में पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है।