हरिद्वार,उत्तराखंड पुलिस विभाग के तहत, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिला पुलिस (पुरुष) के 785 रिक्त पद, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291 पद और फायरमैन (पुरुष / महिला) के 445 पद यानी कुल 1521 कांस्टेबल संवर्ग के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।