हरिद्वार, आज चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ने सिडकुल स्थित दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद सभी ने असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की
मिली जानकारी अनुसार जीएसटी रिफंड में 15 करोड़ की गड़बड़ी के आरोप में दो सीए की गिरफ्तारी हुई थी जिसको लेकर आज चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश समेत 35 सीए मौजूद थे
इनकी मांग है कि प्रशासन रिफंड जारी करने वाले अधिकारियों व रिफंड हासिल करने वाले कारोबारियों को गिरफ्तार करे। गिरफ्तार किए गए दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील और गौरव को रिहा किया जाए। केंद्रीय वस्तु और सेवा कर विभाग ने एक ऐसा मामला पकड़ा है, जिसमें कुछ कारोबारियों ने बीते माह बिना कारोबार किए ही फर्जी बिलों के आधार पर 15 करोड़ रुपये का रिफंड हासिल कर लिया। इसकी शिकायत किसी ने वित्त मंत्रालय में कर दी थी। जिसके बाद मंत्रालय के आदेश पर जब जांच शुरू हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद कारोबारियों के कागजात को सर्टिफाइड करने के आरोप में सीए सुनील और गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।