उत्तराखंड,चम्‍पावत उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी देहरादून लोटे कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत

0
22

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव मैं प्रचंड जीत हासिल करने के बाद देहरादून लौटे उनके लौटने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया

मुख्‍यमंत्री धामी हेलिकाप्‍टर से परेड ग्राउंड पहुंचे। यहां से पार्टी कार्यालय त‍क विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान ओपन मिनी ट्रक में मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे। उन्‍होंने जनता का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए।

सीएम धामी ने कहा कि चंपावत की धरती से अपना प्यार जीवन भर निभाऊंगा। सीएम ने लोगों का आभार जताते हुए उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनता से प्यार, आशीर्वाद उन्हें मिला है उसी के कारण आज वह दोबारा इस राज्य की सेवा कर पर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here