उत्तराखंड में एक बार फिर आए चोटी काटवा के मामले लोगों में दहशत का माहौल अपवाहों पर ना जाएं

0
146

हरिद्वार, आजकल उत्तराखंड में चोटी काटने के मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है कोटद्वार से 6 मामले सामने आए हैं जिसके कारण महिला घर से बाहर निकलती हुई दहशत में है एन आर न्यूज़ प्रदेशवासियों अपील करता है कि अपवाहों पर ना जाएं

मिली जानकारी अनुसार चोटी काटवा मामला 2016 मे आया था इस दौरान उत्तर प्रदेश झारखंड पंजाब राजस्थान अन्य तमाम शहरों में हर कोई महिला दहशत के माहौल में जी रही थी

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक बार फिर चोटी कटने के मामले प्रकाश में आने लगे हैं। पिछले दो दिनों में मोहल्ला लकड़ीपड़ाव में छह युवतियों की चोटी काटी गई है। इससे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। मामले में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला लकड़ीपड़ाव निवासी शहाना ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने टेलरिंग शाप में गई हुई थी। जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसकी चोटी कटी हुई थी। बताया कि जिस वक्त वह दुकान में मौजूद थी, वही शहाना को अंदेशा है एक युवक वहा आया, जिसने पेंट, कमीज की सिलाई पूछी वही इसी युवक ने उनकी चोटी काटी होगी। शहाना ने बताया कि पिछले दो दिनों में लकड़ीपड़ाव मोहल्ले में पांच अन्य युवतियों की भी चोटी काटी गई है। शहाना ने बाजार चौकी पुलिस में पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने जिन-जिन स्थानों पर घटनाएं हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सभी स्थानों पर एक युवक नजर आया है। बताया कि युवक की तलाश तेज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here