हरिद्वार, सावन के महीने में हरिद्वार कावड़ लेकर करोड़ों लोग जल भरने आ रहे हैं वही आज हरिद्वार में बादलों के अंदर सूरज के चारों ओर एक रंगबिरंगा गोल धारा देखने को मिला जिसको देखकर हर कोई चकित रह गया हर किसी के मन में एक ही बात थी कि आखिर यह क्या है क्या भगवान साक्षात दर्शन दे रहे हैं या फिर कोई ग्रह हर कोई आश्चर्यचकित है
मिली जानकारी अनुसार आज भगवान सूर्य देव के चारों ओर एक चमचमाती गोला धारा देखने को मिला वही बताया जाता है कि साल के 365 दिन में यह रिंग कहीं ना कहीं देश के अंदर दिखाई देता है इसको हेलो पैक्ट कहा जाता है वही हर किसी ने इसकी फोटो खींचकर फेसबुक और व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगा दिया है अब तक ये नही पता चल पाया के ये किस कारण बना है