हरिद्वार , रुद्रपुर के सिडकुल मे ब्रिटानिया कंपनी के गोदाम मे लगी भीषण आग जिसके बाद वहा हड़कंप मच गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया
मिली जानकारी अनुसार सिडकुल चौक पर स्थित ब्रिटानिया कंपनी में देर रात करीब 2:00 बजे कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने जाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतने विकराल रूप में थी
इस दौरान फायर ब्रिगेड का गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। करीब 4 से 5 घंटे बाद दमकल के 15-20 वाहनों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है।
आग लगने की जानकारी मिलने पर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार, एसपी सिटी और सीओ भी जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए और हादसे का जायजा लिया। बताया गया कि रात साढ़े 11 बजे से लगी है। जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन करोड़ों के माल के नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।