हरिद्वार,आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक होटल एबोड में हुई जिसमें जिला संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव और आगामी नगर निकाय चुनाव समेत 8 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।मंच की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष हरिद्वार और प्रभारी नरेश शर्मा एवं संचालन महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने किया।
जिला कार्यकारिणी और विधानसभा और मोर्चा अध्यक्ष द्वारा प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट , प्रदेश उपाद्यक्ष ओर प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा आज़ाद अली, प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी रुड़की प्रेम सिंह , प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी युवा मोर्चा उमा सिसोदिया , प्रभारी ऋषिकेश डिंपल सिंह ,प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा और नगर निगम सर्च कमेटी अध्यक्ष सुधा पटवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन समन्यक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार की परिक्रिया चल रही है । पार्टी हर चुनाव को मजबूती से लड़ेगी । इसके लिए कमेटी गठित कर दी गयी है। पिछले चुनाव से सबक लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है । आज पार्टी का विस्तार पूरे देश मे तेजी से बढ़ रहा है । कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश कि जनता को कि छलने का काम किया । आज आम आदमी पार्टी को लोग उम्मीद किं नजर से देख रहे है । आज आप मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रहा है । सभी को अनुशासन में रहकर संगठित होने की जरूरत है।
प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा आज भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विपक्ष के नेताओ को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है । भाजपा अपने साथ वाशिंग मशीन लेकर घूमती है । जो पार्टियां भाजपा से हाथ नही मिलाती उनके नेताओ को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर उन्हें डराने का काम करती है। आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाली नही है । आज भाजपा सरकारी स्कूलों को बंद करने में लगी है । युवा बेरोजगार है । रोज नए भर्ती घोटाले निकल कर आ रहे है । धामी जी जीरो टॉलरेन्स की बात करते है । यदि बीजेपी में दम है तो युकेएसएससी पेपर लीक घोटाले समेत तमाम भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए।
प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा आज़ाद अली में कहा कि आज बीजेपी त्रुस्टिकरण की राजनीति कर रही है । जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकार है उन्हें जबरन तोड़ा जा रहा है । जिस मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति की तारीफ अमेरिका के सबसे बड़ा अखबार नयू यॉर्क टाइम्स कर रहा है उसी के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें बदनाम कर उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश भाजपा कर रही है। जनता अब भाजपा के मंसूबो को समझ चुकी है । मन कि बात करने वाले प्रधानसेवक जनता की बात नही सुनते । गुजरात मे आप की जबरदस्त एंट्री से भाजपा बरी तरह बौखला गयी है और आप पर झूठे आरोप लगा रही है।
प्रदेश उपाद्यक्ष और प्रभारी युवा मोर्च उमा सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की सरकार है। आज भाजपा की डबल इंजन सरकार युवाओं का रोजगार छीन कर अपने चहेतों को देने का काम कर रही है । युकेएसएससी समेत तमाम भर्ती घोटाले सामने आ रहे है । शराब नीति पर सवाल उठाने वाली भाजपा गुजरात मे 100 से ज्यादा मौतों पर चुप्पी साद लेती है उसकी कोई जांच नही होती । आज भाजपा राज में हर कोई पीड़ित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम में जिला संगठन.महासचिव नवीन मारया, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता सिंह, विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश लोहट, यशपाल सिंह चौहान पवन कुमार कुर्बान अली अर्जुन कश्यप प्रदीप कुमार शिशुपाल सिंह नेगी एडवोकेट सचिन बेदी किरण कुमार दुबे अशोक कुमार रेखा देवी शिवकुमार अकरम मयंक गुप्ता अजय मुखिया डॉक्टर धर्मपाल सिंह शाहीन अशरफ नवीन चंचल संदीप झाबरी प्रवीण चौधरी दुष्यंत राठी कुर्बान अली नौशाद अली गीता देवी फिरोज खान डॉक्टर साहब धर्मपाल सिंह चौहान वकील आजाद विकास भारती अमनदीप दिलशाद अली परवेज आलम अमृत गिरी रुस्तम वाली प्रवीण कुमार सिंह शाहीन अशरफ मोहतरम अंकुर बागड़ी अंजू शर्मा खाली दर्शन रविंद्र कुमार विकास कुमार हरिश्चंद्र समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे