हरिद्वार,आम आदमी पार्टी ने देवपुरा स्थित पंत पार्क में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वी जयंती पर उनकी प्रतिमा पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत एक महान विचारक के साथ-साथ प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे और उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृह मंत्री रहे। देश के लिए उनके द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा बनाने में उनका विशेष योगदान रहा आज उनकी जयंती पर आम आदमी पार्टी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही है । इसके साथ हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहां की जिला पंचायत चुनाव के चलते भारी मात्रा में अवैध शराब के होने से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिसके चलते प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में भारी मात्रा में शराब परोसी जा रही है । नशे के साथ साथ भारी मात्रा में धन के दुरुपयोग की आशंका बढ़ गयी है ऐसे में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजमी है। राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के चलते निष्पक्ष और धनबल विहीन चुनाव सम्पन्न कराएं।
पुष्प अर्पित करने वालो में
प्रदेश उपद्यक्ष नरेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग , युवा मोर्चा उपद्यक्ष पवन बर्मन , विधानसभा उपद्यक्ष मयंक गुप्ता , प्रदेश उपाद्यक्ष अधोगिक विंग अंशुल शर्माजिला सचिव अजय कुमार मुखियाअल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम,असद मौजूद रहे।