हरिद्वार, रुड़की के इमली इमरती और देहरादून के सहसपुर मे एनआइए की टीम छापेमारी कर रही है। जिसके बाद शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है वही उत्तराखंड के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी एनआइए की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के जुड़े दो आतंकी मुदस्सिर और बांग्लादेशी निवासी अलीनूर को गिरफ्तार किया गया था। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने यह गिरफ्तारी की थी। उसके बाद से इंटेलिजेंस एजेंसियां उनके जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी।
अब आंतकी फंडिंंग को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी टेरर फंडिंग करते थे और आंतकवादी संगठनों को भेजते थे। कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है।