आम आदमी पार्टी ने आयूके एल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मैं हरिद्वार का नाम रोशन करने पर सर्वजीत सिंह दिलावरी और शालिनी सिंह को स्वर्ण पदक लाने पर सम्मानित किया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक श्री जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि हरिद्वार के 85 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल करने पर सर्वजीत सिंह दिलावरी और 12 मिनट स्नेच ओपन कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल करने पर देव भूमि उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। भारत में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता हुई है जिसमें 15 देशों समेत 200 प्रतियोगियों भाग लेते हुए प्रथम स्थान पाकर पूरे विश्व में हरिद्वार को इस खेल के माध्यम से नई पहचान दिलाई है। आम आदमी पार्टी दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है और जिस तरह सर्वजीत सिंह दिलावरी शालिनी सिंह इस खेल के माध्यम से नए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। आने वाले समय में इस खेल को उत्तराखंड मैं ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पहचान मिलेगी । स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष देहरादून अशोक सेमवाल ,विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, धीरज पीटर मौजूद रहे।














