हरिद्वार, महिला ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई

0
49

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के इंदु एंकलेव मे रहने वाली पूनम और ज्योति ने अपनी जान और माल का खतरा बाते हुए थाना कनखल मे तहरीर दी गई वही पुलिस से जांच कर आरोपियों के खिलाफ़ कारवाही की मांग की गई

मिली जानकारी अनुसार आज थाना कनखल मे ज्योति और पूनम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया की लगभग 10महिला और यक्ति षड्यंत्र के तहत उनके घर पहुंचे और उनके घर के बाहर आते ही जोर जोर से चिल्लाने लगे और उनको भला बुरा कहने लगे वही आरोपियों ने उन को जान से मार देने धमकी भी दी आरोपियों का कहना है कि आपके घर से वीडियो वायरल हुई है लेकिन प्रार्थी कहना है कि उस समय उनके पति घर पर नहीं थे कुछ दिन पहले थाना कनखल क्षेत्र में ईडी की रेड की खबर मिली थी जो झूठी और भ्रामक खबर थी जिसका आरोप पार्थी के ऊपर लगाया गया वही महिला कहना है आरोपियों का कहना है की ये खबर आप ने दी है उसके बाद से प्रार्थी उस दिन से डरी और सहमी हुई थी जिस कारण अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई प्रार्थी का कहना है कि उसी रात 10:00 बजे पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट और जान से मार धमकी दी यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका पूरा विवरण प्रार्थी के पास है प्रार्थी ने थाना कनखल में पहुंच कर दी और उचित जांच की मांग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here