दिल्ली मे करोनो का कहर जारी है दिल्ली मे करोनो मरीज कि सँख्या बढ़ती जा रही और वही मरने वालो कि सँख्या भी बढ़ रही है दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम के पीआरओ की मौत से हड़कंप मच गया है। बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला की मौत मंगलवार रात ही हो गई थी। जिस पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने पीआरओ की कोरोना से मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हाल के दिनों में लगातार उछाल आने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी चिंता प्रकट की है। तो उधर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी में बढ़ते केस को देखते हुए लगता है कि यहां जल्द ही कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरु न हो जाए। उन्होंने ाशंका जाबहिर की है कि जिस रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ रहे है, उससे 31 जुलाई तक दिल्ली में ही साढ़े 5 लाख केस हो जाएंगे। जबकि दिल्ली में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सांमने खड़ी हो गई है। मालूम हो कि जामा मस्जिद से जुड़े यह कर्मचारी शाही इमाम के काफी करीबी माने जाते है। उन्होंने अंततः कोरोना से लडाई में हारकर सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांस ली। हालांकि पिछले सप्ताह ही कोरोना संक्रमित होने पर अमानतुल्ला को सफरदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक 8 जून से ही देश के सभी मंदिर-मस्जिद,गुरुद्वारा,गिरजाघर खुल गए है। इसी कड़ी में जामा मस्जिद भी कोला गया है। लेकिन फिर से इसे बंद करने को लेकर शाही इमाम ने लोगों से सुझाव मांगे है।