प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में पांचवे दिन के कार्यक्रम में दिशा ज्ञान व मैप रीडिंग की दी विस्तृत जानकारी

0
26

17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन के एडवांस कैंप तथा रोवर रेंजर लीडर के बेसिक कैंप के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री रघुवीर सिंह नेगी जी ने सभी प्रतिभागियों को दिशा ज्ञान के बारे में जानकारी दी सर्वप्रथम स्काउट विंग के लीडर ऑफ द कोर्स श्री परविंदर जी ने कंपास के बारे में बताया फिर असिस्टेंट एलओसी श्री पुरुषोत्तम धीमान जी ने सप्त ऋषि मंडल के द्वारा ध्रुव तारे की जानकारी दी तत्पश्चात असिस्टेंट एलओसी श्री मंगल सिंह जी ने डब्लू के द्वारा ध्रुव तारा के बारे में जानकारी दी और रोवर विंग के लीडर ऑफ द कॉर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने शिकारा अर्थात ओरियन के द्वारा ध्रुव तारे की पहचान करने की जानकारी दी इस प्रकार 3 नक्षत्रों के द्वारा ध्रुव तारे की जानकारी प्राप्त की जा सकती है यदि स्काउटर जंगल में फस जाए तो इसके माध्यम से वह अपने कैंप में वापस आ सकता है इस अवसर पर प्रादेशिक सचिव श्री रविंद्र मोहन काला जी द्वारा प्रतिभागियों को स्टार्गेजिंग व प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी

ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागियों में डॉक्टर दया धर दीक्षित, डॉक्टर जय हरी श्रीवास्तव, डॉक्टर जगदीश सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर नवरत्न, केशव सिधाना , डॉक्टर हेमचंद्र तथा रेंजर में डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर तनुजा, साक्षी, डॉक्टर गीता, आराधना शर्मा, साक्षी मेहता, आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here