रुड़की, पैरागॉन कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा

0
46

हरिद्वार, दिल्ली से इनकम टैक्स की टीम पिछले 4 दिन से उत्तराखंड के रुड़की पैरागॉन कंपनी पर निगाह जमाई हुई है वही लगातार कार्यवाही भी जारी है 4 दिन से कोई कर्मचारी कंपनी से बाहर ना तो गया है और ना ही आया है गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है एक बड़े अखबार के जरिए यह खबर मिली है

मिली जानकारी अनुसार भगवानपुर में देहरादून रोड स्थित पैरागोन कंपनी में एल्युमिनियम के उत्पाद बनते हैं। आयकर विभाग की टीम ने बेहद गोपनीय ढंग से सात दिसंबर को कंपनी पर छापा मारा। आयकर विभाग की यह टीम दिल्ली की बताई गई है। आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

भगवानपुर की पैरागोन कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई 15 अन्य स्थानों पर भी चल रही है। एक साथ आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कंपनी के संचालक दलजीत सिंह व उनके साझेदार कमर अहमद के आवास और कंपनी आदि पर छापे मारे थे।

यह छापे दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा आदि में मारे गए हैं। बताया गया है कि बड़ी आयकर चोरी की आशंका में यह छापे मारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here