उतराखंड मे लगातार मरीज का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है नही रुक रहा करोनो का कहर आज भी 37लोगो मे करोनो कि पुष्टि हुई है संक्रमितों की संख्या 1692 हो गई है। जबकि अब तक 895 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि अभी तक 19 लोगो की मौत हो चुकी है। अभी तक मिले मरीजों में चमोली 03 ,देहरादून 15 ,हरिद्वार 06 ,टिहरी 01 ,ऊधमसिंह नगर 05 और रुद्रप्रयाग में 07 मरीज बढे है। यहाँ यह ख़ुशी की बात है कि ठीक मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जबकि आज 03 लोगो की मौत हुई है