राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और ग्रीन मैन के नाम से मशहूर नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर पहली बार हरिद्वार आप पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विजयपाल बघेल जी ने कहा कि पेड़ भी एक जीवित प्राणी है और वह उसको वह दर्जा दिलाना चाहते हैं । मैं अब तक 62 करोड से ज्यादा पेड़ लगवा चुके हैं और उन्हें अभी हाल में ही हरिद्वार नगर निगम का ब्रांड एम्बेसडर में बनाया गया है। जिसके लिए वह सभी सामाजिक संस्थाएं राजनीतिक पार्टियां एवं नागरिकों को मुहिम में सम्मिलित करने का आह्वान करते हैं । इसके लिए उन्होंने उज्जवल हरिद्वार अभियान की शुरुआत करी है। जिसका उद्देश्य मेरा हरिद्वार मैं हूं जिम्मेदार के नाम से अभियान चलाने जा रही है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की ग्रीन मैन के नाम से मशहूर विजयपाल बघेल जी का पर्यावरण के प्रति योगदान अतुलनीय है और उनके इस आह्वान पर हम सभी मिलकर हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड अंबेडकर बनाए जाने पर विजयपाल बघेल जी की दूरदर्शी सोच और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का ही नतीजा है। उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर उनके साथ है और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हैं। मयंक गुप्ता ने कहा की पर्यावरण के प्रति उनका प्रेम काबिले तारीफ है।उनके द्वारा प्रत्येक दिन कम से कम एक पेड़ लगाने का कार्य हमें प्रेरणा देता है। धीरज पीटर ने कहा कि हम सब लोग मिलकर विजय पाल बघेल जी के उद्देश्य को सार्थक करने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ,धीरज पटेल मौजूद रहे।