हरिद्वार , भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली-मुंबई भेजने की चर्चा हो रही है वही कल देर रात दो फिल्मी सितारे अनिल कपूर और अनुपम खेर उनसे मिलने असपताल पहुंचे और मिलकर उनका हालचाल जाना उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत की हालत में सुधार है और उनके लिए दुआ करें
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज़ कार से अपनी मां से मिलने के लिए और उत्तराखंड घूमने के लिए आ रहे थे इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उनको रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ देर बाद उनको राजधानी देहरादून के मैक्स में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी हालत में सुधार है
पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है। पंत के पैर में फैक्चर है, सिर और कमर पर भी चोट हैं। वही आज डीडीसीए की एक टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भेजी जा रही है जिसके बाद डीडीसीए की टीम फैसला करेगी उन्हे इलाज के लिए आगे भेजा जाए या नही वही जरूरत होने पर एअरलिफ्ट का इंतजाम किया जाएगा
पंत इलाज के लिए नई दिल्ली या मुंबई के नामचीन अस्पतालों में भेजा जा सकता है। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों और डॉक्टरों में चर्चा होती रही। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि ऋषभ पंत को नई दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की चर्चाएं तो हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर अस्पताल प्रबंधन को कुछ भी निर्देश नहीं मिले हैं।