हरिद्वारः सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का समाजिक विभाग) द्वारा हरिद्वार शहर में समय समय पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें मिशन के सेवादार एवं वॉलिंटियर्स रक्तदान के लिए बढ़चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते है। संत निरंकारी मिशन अभी तक 7,519 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुका है जिनसे 12,39,071 रक्त एकत्रित किया जा चुका है। संत निरंकारी मिशन का स्वंय का एक ब्लड बैंक मुम्बई में स्थित है।
इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज रक्तदान अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय’ द्वारा संत निरंकारी मिशन की ब्रांच हरिद्वार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित पत्र को प्राप्त करने हेतु हरिद्वार ब्रांच की ओर से संचालक श्री केवल कुमार उपस्थित हुए जिन्होंने सम्मानित पत्र को लेकर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का हृदय से आभार व्यक्त किया।