दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कोरोना टेस्ट भी किया जा चुका है, अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।
मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सांस लेने की तकलीफ कोरोना के लक्षणों में शामिल है, इसलिए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। हालांकि, अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।बता दें कि सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर खुद अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया