उत्तराखंड देहरादून में आयोजित NPC वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप में हरिद्वार के श्रेयस्कर सैनी ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया वहीं अनिष्का गुप्ता ने महिला वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया। श्रेयस्कर सैनी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी के सुपुत्र हैं और उन्होंने जूनियर फिजिक्स कैटेगरी बी श्रेणी में गोल्ड हासिल किया। सीनियर फिजिक्स ए कैटेगरी में स्वर्ण हासिल किए। वर्तमान में डी ए पाटील यूनिवर्सिटी मुंबई से स्पोर्ट एंड एक्सरसाइ साइंस में डिग्री का कोर्स कर रहे हैं और भविष्य में विदेश में भारत का झंडा फहराना चाहते हैं। वही 21 वर्षीया अनिष्का गुप्ता ने महिला वर्ल्ड स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर हरिद्वार सहित उत्तराखंड का मान बढ़ाया। दोनों का सपना विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर ओलंपिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड लाना है।