हरिद्वार, अक्षय कुमार की नई मूवी ओ माय गॉड को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी ने अक्षय कुमार सहित मार्क्स को भेजा नोटिस आए दिन मूवी पर कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है। बीते दिनों जहां सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स और सीक्वेंस में बदलाव करवाए थे, जिसके चलते फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने में थोड़ा वक्त लगा।
मिली जानकारी अनुसार महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि फिल्म OMG 2 भले ही किसी भी उद्देश्य को लेकर बनाई गई हो लेकिन इसके ट्रेलर में भगवान शिव का जिस प्रकार से प्रस्तुतीकरण किया गया है। वह गलत है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल कर रहे हैं, एक सीन में वो कचोरी खरीदते नजर आ रहे हैं। जबकि दुकान वाला आशीर्वाद मिलने के बाद भी पैसे मांग रहा है। ऐसे दृश्य हमारी आस्था को आहट करते हैं।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि महासंघ की ओर से OMG 2 के फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है। ये नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को दिया है। इसमें अपमानजनक दृश्यों को हटाने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।
फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में फिल्माया गया है। इसकी कहानी धार्मिक नगरी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव भक्त को लेकर है।.