RBI का बड़ा फैसला :RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दरों को लेकर किया बड़ा ऐलान

0
103

कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चरणबद्ध तरीके से देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा रखा। अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ। सरकार की आय पर भी असर हुआ। रेपो रेट में 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई। रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है। लाकडाउन में मांग और उत्पाद में कमी आई है। बैंको को अब कम ब्याज पर रिजर्व बैंक लोन देगा। आरबीआई ने मंहगाई घटने की उम्मीद जताई।

RBI की बड़ी बातें

ईएमआई को लेकर रिर्जव बैंक ने बड़ा फैसला किया।
रेपो रेट में कटौती का ऐलान
एमपीसी ने रेपो रेट में कटौती का फैसला किया।
रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती।
रेपो रेट घटने से ईएमआई कम होगी।
रेपो रेट 4.4% से घटकर 4% हुआ।
रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं।
महंगाई को कम करने की चुनौती।
जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहेगी, अच्छे मानसून की उम्मीद।
अप्रैल में निर्यात में 60.3 प्रतिशत की कमी आई।
कैश बढ़ाने के लिए एक्सचेंज बैंक को 15 हजार करोड़ दिए जाएंगे।
दालों की महंगाई अगले महीनों में खासकर चिंता की बात रहेगी।
2020-21 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 9.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here