उत्तराखण्ड-:देश मे आज से 80ट्रेनों का संचालन शुरू उत्तराखण्ड कि ये ट्रेन भी शामिल

0
144

कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। कुछ दिन पहले ही रेलवे की तरफ से इसका एलान किया गया। अनलॉक 1 की शुरुआत से ही रेलवे 230 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, वहीं अब इस सूची में 80 और ट्रेनें जुड़ जाएंगी रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि अनलॉक 4 में 12 सितंबर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 80 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही कहा था कि जरूरत पड़ने पर रेलवे क्लोन ट्रेन भी चलाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा के लिये गाड़ियों के प्रस्थान के समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. जिससे थर्मल स्क्रींनिंग एवं अन्य औपचारिकताऐं समय से पूरी की जा सकें. लखनऊ स्टेशन से यात्रा आरम्भ करने हेतु स्टेशन के मुख्य द्वार से ही प्रवेश करें. इस दौरान लखनऊ रेलवे स्टेशन स्थित कैब-वे के द्वारा प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से 6.10 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संचना में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, वातानुकूलित एजिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी के 01, वातानुकूलित कुर्सीयान के 16 सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी में यात्रा के दौरान पेमेन्ट बेसिस पर खाने पीने का सामान उपलब्ध रहेगा.
    2- 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.35 बजे पहुंचेगी.
    3- 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार, एवं सोमवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 15.05 बजे पहुंचेगी.
    4- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से गोरखपुर से प्रतिदिन 22.45 बजे प्रस्थान कर पहुंचेगी.
    लखनऊ मंडल से यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ियां
    02429/30 लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल,02435/36 वन्देभारत वाराणसी –नई दिल्ली एक्सप्रेस, मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियाँ:- 02003/04 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी,05007/08 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.कृषक स्पेशल02571/72 गोरखपुर-दिल्ली वाया लखनऊ हमसफर, 02591/92 गोरखपुर-यशवंतपुर वाया लखनऊ, 05909/10 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम, 03307/08 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस मंडुवाडीह-ग्वालियर,012561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
    वही देहरादून से चलने वाली नंदा देवी भी शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here