बिजलीघर पर व्यवस्था कराने को लेकर कांग्रेस कार्यककर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
235

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु करने और फीडर की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मंगलवार को गैंडीखाता के बिजलीघर पर प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर ने कहा कि बिजलीघर से बड़ा इलाका जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद फीडर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई। बिजलीघर पर जेई और लाइनमैन तक नहीं है। ठेका प्रथा के कुछ लाइनमैन रखे हुए है, वह भी पर्याप्त नहीं हैं। लाइन में फाल्ट आ जाए तो कई दिनों तक मरम्मत नहीं होती। ऐसे में सिंचाई नहीं होने पर फसल सूख जाती है। कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर गैंडीखाता के ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह, राज्य आंदोलनकारी भगवान सिंह उत्तराखंडी, तेग सिंह पोखरियाल, विजेंद्र सैनी, प्रशांत सैनी, मनोज सैनी, सोनू सैनी, मोनू सैनी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here