अचानक डाउन हुआ सर्वर UPI से नहीं हुई पेमेंट सभी लोग हुऐ परेशान अब हुआ सामान्य

0
13

हरिद्वार, आज देश भर में अचानक यूपीआई सर्वर डाउन हो गया जिसके कारण पड़े उद्योगपतियों से लेकर रेडी वाले और अन्य ग्राहक हुए परेशान जिसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

देश में यूपीआई की सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है, जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हो रही है। कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं कई बैंकों के ग्राहक को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने यूपीआई लेन-देन से जुड़ी समस्या को लेकर अपनी शिकायत और नाराजगी इंटरनेट पर जाहिर कर रहे हैं।

एनपीसीआई की आधिकारिक प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर यूपीआई का संचालन करने वाली संस्था ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (एनपीसीआई) ने प्रतिक्रिया दी है। भुगतान नियामक ने एक्स पर कहा, ‘एनपीसीआई को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण यूपीआई में आंशिक गिरावट आई थी। अब इसे सुलझा लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है। असुविधा के लिए खेद है’। जानकारी के अनुसार शाम सात बजे के बाद अचानक से यूपीआई से भुगतान फेल होने की शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here