हरिद्वार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने का सिलसिला लगातार जारी है कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें सेना के एक पायलट की मौत हो गया थी वही आज फिर सेना का एक हेलीकॉप्टर अपर सियांग जिले से 25 किमी दूर आर्मी का रुद्र हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। दुर्घटनास्थल पर रोड कनेक्टिविटी नहीं होने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
मिली जानकारी अनुसार सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर तूतिंग इलाके में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हादसे का शिकार हो गया । ऊपरी सियांग जिले के एसपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हादसे की जगह रोड से कनेक्ट नहीं है इसलिए वहां पहुंचने में रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले पांच अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर तवांग के फॉरवर्ड इलाकों में उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हुआ था।