अवैध खनन एवं परिवहन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, होगी कठोर कार्यवाही:जिलाधिकारी

0
12

सहारनपुर। (रमन गुप्ता सहारनपुर)जिलाधिकारी मनीष बंसल के सख्त निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने जानकारी दी कि व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल अवैध खनन की खबर का संज्ञान लेते हुए 05 एवं 06 दिसंबर को राजस्व, खनन एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन के गडढों की पैमाईश की गई। पैमाईश में तहसील बेहट के ग्राम आलमगीरपुर गुर्जर के खसरा नम्बर-1/1 रकबा-64.5530हे0 के आंशिक भाग से कुल-5500 घ०मी० उपखनिज आर०बी०एम० का हरियाणा के व्यक्तियों द्वारा अवैध खनन कर परिवहन किया जाना पाया जिसके सम्बन्ध में थाना बेहट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने बताया कि खान निरीक्षक/खान अधिकारी द्वारा कुल 55 वाहनों को चौक किया गया जिसमें से 05 वाहन बिना आई.एस.टी.पी. के पाये गये जिन्हें चौकी शाहजहांपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त कुछ वाहनों पर पूर्व के 03 चालान लम्बित थे उन्हें भी जमा कराया गया। एक वाहन संख्या-HR58E-1210 बिना परिवहन प्रपत्र के उपखनिज का परिवहन करते पकड़ा गया जिसे थाना बेहट की सुपुर्दगी में देते हुये वाहन चालक, वाहन स्वामी तथा संलिप्त देव क्रेशर के विरूद्ध थाना बेहट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह अवैध खनन एवं परिवहन पर कठोर कार्यवाही होती रहेगी तथा किसी भी सूरत में अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नही किया जायेगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here