अवैध संबंध में घर बुलाकर दंपती ने की युवक की क्रूरता से हत्या प्लास से खींचे दांत

0
33

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के सम्भल में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई महिला ने पहले युवक को घर बुलाया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया महिला ने पहले युवक की जमकर पिटाई की उसके बाद उसके प्लास से दांत तक निकाल लिए पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला वारिसनगर में अवैध संबंध के चलते आधी रात में घर बुला कर अनीस उर्फ समीर (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने प्लास से दांत तक खींच लिए। युवक मोहल्ले की ही महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मोहल्ला वारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर पुत्र मुस्तकीम अन्य जिलों में तिरपाल बेचने का काम करता था।

पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार की रात अनीस बैठक में सो रहा था। वह बरामदे में सो रहे थे। रात एक बजे के बाद उनके मोबाइल पर अनीस के दोस्त का फोन आया था। दोस्त ने पूछा कि अनीस कहां है। जिससे उन्होंने बैठक में जाकर देखा तो अनीस चादर ओढ़ कर लेटा हुआ था। चादर उठा कर देखा तो अनीस बुरी तरह घायल था। मुंह से खून निकल रहा था। पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। इसके बाद वह पुत्र को कोतवाली ले गए और वहां से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार शुरू करने से पहले ही अनीस ने दम तोड़ दिया।

अनीस ने बताया कि पड़ोस के अशर्फी वाली गली निवासी दंपती ने उसे फोन कर बुलाया और उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक के महिला से संबंध थे। पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को हिरासत में ले लिया। रविवार की सुबह एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अनीस के हत्यारोपी महिला से पिछले तीन वर्षों से अवैध संबंध थे। वह महिला को आर्थिक और शारीरिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था।

मोहल्ले में भी दंपती की बदनामी हो रही थी। इस कारण दंपती ने मिलकर अनीस की हत्या कर दी। इस मामले में हत्यारोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here