अस्थाई फल व सब्जी मंडी को नवीन मंडी स्थल पर स्थानांतरित करने की मांग

0
108

सहारनपुर। फल, सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर फल-सब्जी आढ़तियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं का अविलम्ब
निस्तारण कराने की मांग की।

फल-सब्जी आढ़ती एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की। एसोसिएशन के महामंत्री प्रमिंद्र सिंह कोहली ने जिलाधिकारी को बताया कि लगभग डेढ़ माह
पूर्व प्रशासन के निर्देशानुसार फल व सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से अम्बाला रोड पर स्थानांतरित किया गया था, जहां पर अव्यवस्था होने के कारण माल चोरी होने, बरसात में कीचड़ व धूल मिट्टी उड़ने से व्यापारियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है और व्यापारी निश्चित बाउंड्री में अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी परिसर के आसपास सभी व्यापार खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए फल व सब्जी मंडी नवीन मंडी स्थल पर वापस ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। उनका कहना था कि सभी व्यापारी सोशल डिस्टैंसिंग, सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की व्यवस्था प्रशासन के निर्देशानुसार करने को तैयार हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने फल-सब्जी आढ़तियों को आगामी दो-तीन दिन में मंडी को नियमित स्थान पर ले जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र चावला, राजेश खुंगर, राकेश बजाज, मुकेश जैन समेत अनेक आढ़ती शामिल रहे।

सहारनपुर से
रमन गुप्ता की रिपोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here