भरतपुर । (ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)भस्तपुर स्थित केन्द्रीय कारागार के आईटीआई कॉलेज में पढ रहे कैदियों के लिए भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
बीईएसएल के सीओओ आकाश सक्सेना ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर बीईएसएल ने आईटीआई केन्द्र में दो दिन प्रशिक्षु कैदियों के पाठ्यकम से सम्बंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि कम्पनी की ओर से गजेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, सोमनाथ कुडू व प्रभात कुमार ने प्रशिक्षण कार्यकम में हिस्सा लिया। सक्सेना ने इस सफल प्रशिक्षण कार्यकम में सहयोग के लिए जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्दू और आईटीआई केन्द्र के अधीक्षक तुशार अग्रवाल का आभार प्रकट किया।
I