आशु मलिक बने एबीवीपी हरिद्वार के जिला संयोजक व डॉ राहुल ठाकुर बने जिला प्रमुख

0
32
  • हरिद्वार, विजय पंडित)25 से 28 जून तक चंपावत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अभ्यास वर्ग में एबीवीपी कार्यकर्ता आशु मलिक को हरिद्वार जिला संयोजक व डॉ राहुल ठाकुर को जिला प्रमुख का दायित्व सौंपा गया
    मनीष राय को हरिद्वार विभाग का विभाग संगठन मंत्री व अंजलि चौहान को जिला संगठन मंत्री ऋषिकेश का दायित्व सोपा गया एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, अखिल भारतीय एग्रीविजन प्रमुख विक्रम फरसवान, प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया|
    कार्यक्रम में विशाल सैनी को जिला सह संयोजक वह कोमल मेहरा को विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व मिला
    वही आशु मलिक जिला संयोजक जी ने कहा कि मैं
    राष्ट्र के पुनर्निर्माण व छात्र हित के लिए निस्वार्थ भाव से संगठन में कार्य करूंगा तथा जो जिम्मेदारी मुझे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपी है उसे मैं तन मन धन से पूरा करूंगा समाज सेवा और राष्ट्रहित में अपना पूरा योगदान दूंगा
    तथा 25 से 28 जून तक चले इस प्रांत अभ्यास वर्ग में 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here