ईद के चांद का हुआ दीदार कल मनाई जाएगी ईद

0
3

हरिद्वार,रमजान का पवित्र महीना कल (सोमवार, 31 मार्च) को ईद के जश्न के साथ समाप्त हो जाएगा। रविवार शाम आखिरी रोजे के बाद चांद दिखने का ऐलान हुआ। जिसके बाद लोग एक-दूसरे को ईद मुबारकबाद कहने लगे। दुबई में चांद के दीदार शनिवार को हुए थे। लिहाजा, ईद रविवार को मनाई गई।भारत में चांद दिखाई दे गया है। ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025 को भारत सहित पश्चिम एशिया, अमेरिका, यूरोप और दुनिया के अन्य देशों में मनाया जाएगा।

ईद के दिन मुस्लिम घरों में लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनाई जाती हैं. कहा जाता है कि रमजान के माह में रोज रखने और इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया गया है.देशभर की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. साथ ही, परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू होगा. कई जगहों पर ईद के दिन विशेष मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते हैं. ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here