ऋषिकेश :एम्स का छात्र आदिल गिरफ्तार फेस बुक पर धार्मिक भावनाओ को भड़काने का आरोप है आज कल लॉक डाउन में कुछ लोग फेस बुक का गलत प्रयोग कर रहे है अभी कल की ही बात है लक्सर में एक यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर अपत्जनिक टिप्णी की थी उस मामले में पुलिस जांच कर रही है
रवि कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम जैन 937आवास विकास कालोनी से पुलिस को तहरीर पर शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद पुलिस ने विभिन धराओ में केस दर्ज कर लिया
एम्स के छात्र आदिल ने हिन्दू धर्म की भावनाओ को भड़काने अश्लील पोस्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू की पुलिस ने जांच की तो बात सच निकली जानकारी मिलि की छात्र का नाम आदिल अहमद है जो की एम्स अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का छात्र है ऋषिकेश पुलिस ने आदिल को बुलाया जँहा पुछताछ में पोस्ट डालना स्वीकार किया साथ में उसने माफी मांगने की भी बात पोस्ट की फिलहाल छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाही की जायेगी