उतराखंड आरटीओ मे 22जून से शुरू होगा काम

0
101

उत्तराखंड -:करोनो काल से बन्द पड़े आरटीओ कार्यालय 22जून से खोला जा रहा है लेकिन कुछ शर्तो के साथ अब एक दिन मे हर काम के लिए 20 लोगो का ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा

मिलि जानकारी के अनुसार डीएम के आदेश पर एसओपी के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय खोलने की मंजूरी मिल गई है। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने अन्य अधिकारियों के साथ एसओपी बनाई व सोमवार से कार्यालय में काम जनता के लिए शुरू करने के आदेश दिए। हालांकि, नए ड्राइविंग लाइसेंस या लर्निग से परमानेंट लाइसेंस बनाने वालों को अभी इंतजार करना होगा। यह कार्य अगले माह तक शुरू होने की उम्मीद है।

एक दिन मे 100 लोग ही आवेदन कर पाएँगे उसके बाद किसी का भी आवेदन नही लिया जायेगा आवेदन पंजीकृत के बाद आवेदक को अगले दिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आरटीओ पहुंच काम कराना होगा। इसके तीन दिन के बाद दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच उसके प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे। पहले दिन आवेदन के बाद यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलती रहेगी।लेकिन आप को आरटीओ मे जाने से एक दिन पहले आवेदन करना होगा इसके लिए आरटीओ कार्यालय के लैंडलाइन फोन नंबर (0135-2743432) पर आवेदक को कॉल कर अपने कार्य से संबंधित आवेदन दर्ज कराना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here