उत्तरकाशी मे नेलांग घाटी मे ट्रक के ऊपर मलबा गिरने से 5लोग दब गये पुलिस कि जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक लापता है जिसका कोई पाता नही चल रहा है हालाकि इसमे अभी किसी अधिकारी कि पुष्टि नही है
मिलि जानकारी के अनुसार ट्रक मे पाँच लोग थे जो मलबे मे दब गये और ट्रक चालक लापता है जिसका अभी पता नही चला है बताया जा रहा है सड़क निर्माण का काम चल रहा था जिसके चलते ऊपर से मलबा गिरने से पाँच लोग दब गये है मुख्यालय से पुलिस और एंडीआर एफ कि टीम निकल चुकी है मीडिया रिपोटर ने बताया कि हादसे मे पाँच लोग दबे होने कि जानकारी है