उतराखंड-:ऋषिकेश सब्जी मंडी मे करोनो मरीज मिलने से हड़कंप सब्जी मंडी को 24जून तक बन्द करने के आदेश

0
158

देहरादून मे लगातार करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ने पर ही है वही देहरादून कि सब्जी मंडी के बाद अब ऋषिकेश कि सब्जी मंडी को 24जून तक बन्द करने के आदेश जारी हुऐ है

मिलि जानकारी के अनुसार बीते दिन पहले सहकारी मंडी समिति ऋषिकेश में की गई रेंडम सैंपलिंग की रिपोर्ट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार रात को इसके आदेश जारी किए। साथ ही मंडी के सभी आढ़ती, श्रमिक और कर्मचारी अपने घरों में क्वारंटीन रहेंगे। वही मंडी को 24जून तक बन्द करने के आदेश जारी किया गया

बताया कि नगर निगम को मंडी में सफाई व्यवस्था तथा सैनिटाइजेशन करने के लिए कहा गया है। अगर कोई इमरजेंसी है तो पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर मदद मांगी जा सकती है। साथ ही मंडी सचिव को सब्जियों की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं। सर्दी-जुकाम होने पर देनी होगी सूचना डीएम ने बताया कि मंडी के किसी भी आढ़ती, दुकानदार, श्रमिक और कर्मचारी को सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो वह 0135-2729250, 2626066, 2726066 तथा मोबाइल नंबर 7534826066 पर तत्काल सूचना देनी होगी, जिससे उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here