देहरादून आप सभी को मालूम है कि सतपाल महाराज का पूरा परिवार करोनो पॉजिटिव आया है और उनको तभी एम्स मे भर्ती किया था लेकिन सोमवार को उन सभी लोगो एम्स के डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया था लेकिन कुछ घंटो के बाद सतपाल महाराज का पूरा परिवार एम्स वापस गया है
एम्स पर बड़ा सवाल कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बार डिस्चार्ज किया और दूसरी बार वापस भर्ती किया गया जबकि कल एम्स के डाक्टर ने बताया कि परिवार के उक्त सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही उन्हें होम कोरंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि यह सभी सदस्य ए-सिम्टमैटिक हैं,जो घर पर रहने पर क्वारटीन हो सकते है
लेकिन आज इसकी जानकारी नही दी गयी जब कल प्रो यूबी मिश्रा ने वीडियो के तहत कल जानकारी डिस्चार्ज कि जानकारी दी लेकिन आज नही दी कि किसके कहने पर उन को दो दोबारा भर्ती किया गया ये एम्स पर सवाल खड़ा करता है