उतराखंड मे लगातार करोनो कि सँख्या बढ़ती ही जा रही है शनिवार को भी भी कोई अछि खबर नही है आज भी शनिवार को कोरोना ने राज्य में एक बार 101 मरीजों का इजाफा हुआ है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 101 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2278 हो गई है।अभी तक 1433 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि मरने वालो की संख्या 27 हो गई है ,
अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 06 , चमोली 07 ,देहरादून 33 ,हरिद्वार 01 ,पौड़ी 02 ,रुद्रप्रयाग 04 ,टिहरी 24 ,उधमसिंह नगर 12 और उत्तरकाशी में 12 मरीज मिले है।