उतराखंड मे लगातार करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ती जा रही है देहरादून और हरिद्वार मे सबसे अधिक मरीज मिल रहे उसके बाद भी लोग नही सुन रहे
के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 4642 हो गई है। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 127 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 96 मरीज ठीक होने के साथ ही 3212 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 1338 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 03 ,देहरादुन 07 , हरिद्वार 95 ,नैनीताल 09 ,टिहरी 06, और उत्तरकाशी में 07 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट –