देहरादून-:कैबिनेट बैठक मे अहम फैसलों पर लगी मोहर वही स्कूल को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने 1नम्बर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया वही पहले चरण मे 10बी 12बी के स्कूल खोले जायेंगे और साथ ही सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाऐगा
वही मिली जानकारी के अनुसार आज कैबिनेट बैठक मे अहम फैसलों पर लगी मोहर बैठक में त्रिवेंद्र कैबिनेट ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों, शिक्षकों और जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर पर इसको लेकर विचार किया गया। लंबे समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए लॉकडाउन में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं। स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। हालांकि, पढ़ाई का ज्यादा नुकसान न हो इसको लेकर स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेज दी जाने लगी, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित थे।हालांकि, अभी सिर्फ इंटर और हाईस्कूल के बच्चों के लिए ही स्कूल खोला जाएगा।