लॉक डाउन के बाद सभी स्थान बन्द थे लेकिन 18 मई को सरकार ने काफी स्थानो को खोलने कि रियायत दी है लकिन इस लॉक डाउन मे अभी भी कुछ स्थान है जो बन्द है जो नही खुली जिम स्वीमिंग पुल के मालिक आज भी इन्तेजार मे है कि हमारा नम्बर कब आयेगा लेकिन आज देहरादून मे एक जिम संचालक कटोरा हाथ मे लेकर भीख मांगते हुऐ बोला सरकार मेरी भी मदद करे
मिलि जानकारी के अनुसार देहरादून मे जिम संचालक हाथ मे कटोरा लेकर भीख मांगता नजर आया उनका सरकार से अनुरोध है कि सभी कि तरह उनकी जिम भी खोली जाऐ उनका कहना है कि जिम का किराया स्टाफ कि तनख्वाह देनी पड़ रही है तीन महीने से वो सब पेमेंट कर रहे है लेकिन अब उनके पास नही है अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नही लेती तो उनके पास और कोई रास्ता नही है