उतराखंड मे करोनो के बाद लोगो कि जेब पर पड़ सकता है असर अब बस और प्राइवेट टेक्सी मे आप को देना होगा दो से तीन गुना किराया जी हा कैबिनेट कि मीटिंग मे बस किराये को लेकर चर्चा हुई जिसमे उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लेते हुऐ किराया दो से तीन गुना बढ़ा दिया है खबर है कि उत्तराखंड में बसों का किराया दो से तीन गुना बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही अब उत्तराखंड में बसों के किराए में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान बस और सरकारी बस और प्राइवेट बस के किराये मे इजाफा किया गया है
मिलि जानकारी के अनुसार अगर आप को कही जाना है तो आप को बस मे दो से तीन गुना किराया वसूला जायेगा जी पहले आगर आप सो रुपए बस मे किराया देते थे तो अब 200रुपए देना होगा
वही पाहड मे जाने के लिए आप को 3 रुपए किलोमीटर का इजाफा हुआ है वोल्वो बस का किराया 3गुना बढ़ाया गया है प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वाहन चलने हैं ऐसे में बस संचालकों और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोनावायरस में यह व्यवस्था जारी रहेगी