उतराखंड -:बसों में दो गुना से तीन गुना बढ़ाया गया किराया

0
111

उतराखंड मे करोनो के बाद लोगो कि जेब पर पड़ सकता है असर अब बस और प्राइवेट टेक्सी मे आप को देना होगा दो से तीन गुना किराया जी हा कैबिनेट कि मीटिंग मे बस किराये को लेकर चर्चा हुई जिसमे उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लेते हुऐ किराया दो से तीन गुना बढ़ा दिया है खबर है कि उत्तराखंड में बसों का किराया दो से तीन गुना बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही अब उत्तराखंड में बसों के किराए में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान बस और सरकारी बस और प्राइवेट बस के किराये मे इजाफा किया गया है

मिलि जानकारी के अनुसार अगर आप को कही जाना है तो आप को बस मे दो से तीन गुना किराया वसूला जायेगा जी पहले आगर आप सो रुपए बस मे किराया देते थे तो अब 200रुपए देना होगा

वही पाहड मे जाने के लिए आप को 3 रुपए किलोमीटर का इजाफा हुआ है वोल्वो बस का किराया 3गुना बढ़ाया गया है प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वाहन चलने हैं ऐसे में बस संचालकों और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोनावायरस में यह व्यवस्था जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here