उत्तराखण्ड में लगातार मामले बढ़ते जा रहे और रुकने का नाम नही ले रहे है। आज एकाएक 102 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 602 हो गई है। यहां यह कहना है की अगर हालात ये रहे तो रेड जॉन होने से कोई नही रोक सकता उत्तराखंड के कई जिले रेड जोन में परिवर्तित होने वाले है। आज आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 102 नए मरीज सामने आए ,जिनमे देहरादून में 55 ,अल्मोड़ा में 15 ,बागेश्वर 08 ,हरिद्वार 04 ,टिहरी 08 ,पौड़ी 02 ,रुद्रप्रयाग 02 ,पिथौरागढ़ 01 ,ऊधमसिंह नगर 04 और नैनीताल में 03 मरीज सामने आये है। जबकि 89 मरीज ठीक हो चुके है।