हरिद्वार, गाड़ी में हूटर लगा कर क्षेत्र में रौब जमाने वाले युवक की गाड़ी सीज

0
32

हरिद्वार, सरकारी गाड़ी के अलावा किसी भी गाड़ी में हूटर बजाना गैर कानूनी अपराध है कुछ लोग अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर यह समझ लेते हैं कि वह मंत्री बन गए और लोगों पर रौब जमाना शुरू कर देते हैं बिना बजे चलते सड़क पर गली मोहल्ले में हॉर्न न देकर हूटर देना शुरू कर देते हैं ताकि उनका रौब बना रहे वही आज थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर मे एक युवक ने अपनी गाडी मे हूटर लगा रखा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक कि गाड़ी की तलाश शुरू की और युवक को थाने बुला लिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की गाड़ी को सीज कर दिया

कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि जगजीतपुर क्षेत्र में हूटर लगी एक कार घूम रही है। कार चालक गलियों कॉलोनियों में हूटर बजाते हुए दूसरों पर रौब जमा रहा है। स्थानीय निवासियों से इसकी एक वीडियो भी पुलिस को मिली। जिस पर एक पुलिस टीम ने कार को ढूंढ लिया और चालक समेत पकड़कर थाने ले आई। कार्रवाई होती देख कार चालक माफी मांग कर बचने का प्रयास करता रहा। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। उसकी क्लास लगाते हुए नियमों का पाठ पढ़ाया। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि आरोपित आर्यन गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी जगजीतपुर की कार को सीज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here